कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्ममेकर फराह खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पंजाब में केस दर्ज किया गया है। अमृतसर जिले के तहत आने वाली अजनाला पुलिस ने बुधवार की रात यह केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन तीनों सेलेब्स ने कुछ दिन पहले एक चैनल पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द कहे थे।

ये था पूरा मामला
एसएसपी (रूरल) विक्रम दुग्गल ने बताया कि कुछ संगठनों ने इसकी शिकायत की है जिसके बेसिस पर तीनों सेलेब्स पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, फराह के एक शो में भारती और रवीना को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा गया था। यह शब्द एक पवित्र धार्मिक ग्रंथ से लिया गया था। भारती इसका मतलब नहीं जानती थीं। उन्होंने अपनी तरफ से इसका मतलब बताते हुए इसका काफी मजाक उड़ाया। रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में शामिल हुईं और उन्हें मजाक उड़ाने से नहीं रोका।


अब मांग ली मांफी
वहीं रवीना ने इस मामले पर मांफी मांग ली है और ट्वीट कर लिखा, 'प्लीज पहले ये वीडियो देखें। मैंने एक भी शब्द नहीं कहे हैं जो किसी धर्म को चोट पहुंचाएं। हम तीन फराह, भारती और मैं, हमने किसी की मंशाओं को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की पर अगर ऐसा हुआ है तो हमे माफ कर दें।'

features@inext.co.in

रवीना टंडन ने खोला सलमान का राज किससे के साथ होते हैं सबसे खुश

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk