कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच बुधवार को कोलकाता में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत में डेब्यूटेंट रवि बिश्नोई का अहम योगदान रहा। रवि ने पहले ही मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। इसी के साथ रवि ने अपने पहले मैच में एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपने टी20ई डेब्यू पर 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले मैच में रच दिया इतिहास
रवि बिश्नोई ने बुधवार, 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत बना वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मैच में अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके अलावा, बिश्नोई ने सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से कैप प्राप्त की। 21 वर्षीय लेग स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने 4 ओवर के कोटे में रवि बिश्नोई ने 4.25 की इकॉनमी से सिर्फ 17 रन दिए और उन्होंने वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट किया।

एक ओवर में चटकाए दो विकेट
उन्होंने एक ही ओवर में अपने दोनों विकेट चटकाए, जो वेस्टइंडीज की पारी का 11वां ओवर था और उन्होंने रोस्टन चेज और रोवमैन पॉवेल को आउट किया। हालांकि उन्हें एक और विकेट मिल जाता अगर अंपायर काॅल टीम इंडिया के पक्ष में होता। खैर बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है और वह आने वाले समय में टीम इंडिया के स्पिन अटैक में शामिल हो सकते हैं।

T20I डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी:

दिनेश कार्तिक

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

प्रज्ञान ओझा

अक्षर पटेल

बरिंदर सरन

नवदीप सैनी

हर्षल पटेल

रवि बिश्नोई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk