रवि शास्त्री करेंगे निगरानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाया गया है. शास्त्री वनडे सीरीज के लिये टीम के डायरेक्टर नियुक्त किये गये हैं. हेड कोच डंकन फ्लेचर अब अपनी रिपोर्ट शास्त्री को देंगे. चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल और कैप्टन धोनी के बीच रवि शास्त्री कोऑर्डिनेटर को काम करेंगे. टीम इंडिया को मिली हार की गाज बॉलिंग कोच जोए डेव्स और फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी पर गिरी है. इन दोनों को ही छुट्टी दे दी गई है. वनडे सीरीज के लिये पूर्व इंडियन ऑलराउंडर संजय बांगर और पूर्व फॉस्ट बॉलर भारत अरुण को सहायक कोच नियुक्त किया गया है.

कैसे बदलेगी किस्मत
एक ओर जहां इतने बदलाव किये गये हैं, वहीं इसके साथ ही आर.श्रीधर को टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि ये सभी परिवर्तन हाल ही में इंडिया द्वारा किये गये शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से किये गये हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के अगेंस्ट 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पहला मैच ड्रॉ होने के बाद इंडिया ने 1 मैच जीता और जबकि लगातार 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी. तीसरे और चौथे मैच में तो स्थिति और भी खराब हो गई थी. इन दोनों मैचों में इंडिया को पारी की हार का सामना करना पड़ा. इस पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग और बैटिंग की बहुत आलोचना हुई है.   

Hindi News from Cricket News Desk

      

Cricket News inextlive from Cricket News Desk