कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के अनुसार, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए अगले एक हफ्ते में यहां आ जाना होगा। रोहित और इशांत दोनों वर्तमान में बेंगलुरु में NCA में हैं। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2020 के दौरान घायल हुए थे और पूरी तरह से फिटनेस पाने की कोशिश में जुटे हैं। एबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, "वह (रोहित) एनसीए में कुछ परीक्षणों से गुजर रहे हैं और वे जाहिर तौर पर यह तय करने जा रहे हैं कि उन्हें कितने समय के लिए ब्रेक लेना होगा।लेकिन चीजें मुश्किल हो सकती हैं यदि उसे बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जाता है, [क्योंकि] आपको ऑस्ट्रेलिया में आकर क्वारंटीन में भी रहना है।'

14 दिन का क्वारंटीन है अनिवार्य
कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया आने वाले हर व्यक्ति के लिए 14-दिवसीय क्वारंटीन अनिवार्य है। एडिलेड में भारत पहला डे-नाइट टेस्ट 17 दिसंबर से खेलेगा, लेकिन टीम इंडिया उससे पहले 11 दिसंबर को तीन दिवसीय वार्म-अप मैच खेलेगी। ऐेसे में रोहित और ईशांत को इस वार्मअप मैच में हिस्सा तब ले सकते हैं जब 10 दिसंबर को उनका क्वारंटीन पीरियड समाप्त हो जाए। इसका मतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों को 26 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना होगा।

कुछ दिनों में रोहित को पकड़नी होगी फ्लाइट
शास्त्री ने रोहित के वनडे और टी-20 से रेस्ट पर कहा, "वह कभी भी सफेद गेंद की सीरीज नहीं खेलने वाले थे, वे सिर्फ यह देखना चाहते थे कि उन्हें आराम की कितनी देर की जरूरत है। अगर आपको टेस्ट सीरीज या किसी भी रेड-बॉल क्रिकेट में खेलने की जरूरत है, तो आप अगले या चार दिनों में फ्लाइट पर होंगे। यदि आप नहीं हैं, तो यह कठिन होने वाला है।" रोहित ने यह भी कहा था कि वह पैक शेड्यूल के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट-बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन एनसीए में उनकी हैमस्ट्रिंग "बिल्कुल ठीक लग रही था"। ईशांत, जो पहले से ही बेहतर नजर आ रहे वह भी भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं अगर उनकी रिकवरी पूरी हो जाती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk