इस मामले में मुरलीधरन,शेन वार्न से भी आगे निकले आर आश्‍विन
रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने सिर्फ 37 टेस्ट मैच खेलकर यह कीर्तिमान बनाया है। हालांकि वर्ल्ड फॉस्टेस्ट 200 विकेट टेकर गेंदबाज की लिस्ट में अश्विन दूसरे नंबर पर है। सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट का नाम आता है जिन्होंने 36 मैच खेलकर यह रिकार्ड बनाया था।
इस मामले में मुरलीधरन,शेन वार्न से भी आगे निकले आर आश्‍विन
आर अश्विन के नाम सबसे कम गेंद फेंककर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। 200 विकेट के इस जादुई आंकड़ें को छूने के लिए अश्विन ने कुल 10,291 गेंद फेंकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 12,470 गेंद फेंकनी पड़ी थी।

इस मामले में मुरलीधरन,शेन वार्न से भी आगे निकले आर आश्‍विन
आर अश्विन भारत के 9वें ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम टेस्ट में 200 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान अश्विन का बालिंग एवरेज 25.12 है।

इस मामले में मुरलीधरन,शेन वार्न से भी आगे निकले आर आश्‍विन
बीते दो साल में अश्विन भारत के नंबर वन स्पिनर के तौर पर उभरे हैं। घरेलु जमीं पर अश्विन के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं। जिसमें कि चार बार उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए।

इस मामले में मुरलीधरन,शेन वार्न से भी आगे निकले आर आश्‍विन
आर अश्विन ने पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज वकार यूनुस का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। वकार ने 21 साल पहले 1995 में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज का खिताब जीता था। वहीं यह रिकॉर्ड अब अश्विन के नाम हो गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk