मेलबर्न (एएनआई)। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को तीनों प्रारूपों- टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20 आई में टीम इंडिया के लिए 50 या इससे अधिक मैचों में हिस्सा लेने पर आभार व्यक्त किया। जडेजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। जडेजा से पहले यह रिकाॅर्ड सिर्फ विराट कोहली और एमएस धोनी के नाम था। अब इस लिस्ट में जडेजा का नाम भी शामिल हो गया। ऑलराउंडर, जिसने 50 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी 20 आई खेले हैं, ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सहयोगी स्टाफ को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

जडेजा ने ट्वीट कर जताया आभार
जडेजा ने ट्वीट किया, 'माही भाई और विराट के साथ शामिल होने के लिए यह एक बड़ा सम्मान है कि भारत के लिए सभी 3 प्रारूपों में 50 मैच खेले हैं। बीसीसीआई, मेरी टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ का मुझमें विश्वास दिखाने के लिए बड़ा धन्यवाद। आप सभी ने हमेशा मेरा समर्थन करते हुए। उम्मीद है कि आगे भी यह जारी रहेगा।'

धोनी-कोहली के नाम ऐसा रिकाॅर्ड
पूर्व कप्तान धोनी, जिन्होंने 2004 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी 20 आई मैचों में हिस्सा लिया है। हालांकि माही अब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। दूसरी तरफ, कोहली ने 87 टेस्ट, 251 एकदिवसीय और 85 T20I मैच खेले हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना 15 वां अर्धशतक लगाया। ऑलराउंडर के अर्धशतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे के 12 वें शतक की बदौलत भारत मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर पाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk