रंगोली बनाने के लिए डिजाइन का होमवर्क तो लोग कर ही लेते हैं. जिनके बारे में ज्यादा नहीं सोचा जाता वह हैं कलर मैटीरियल. ये मत सोचिए कि कोई भी मैटीरियल किसी भी डिजाइन में फिट हो सकता है, असल में डिफरेंट डिजाइन के लिए डिफरेट मैटीरियल यूज होते हैं. इनमें से अधिकतर मैटीरियल मार्केट में ईजिली अवेलेबल हैं. इन्हें आसानी से मिक्स एंड मैच किया जा सकता है जिसके लिए बस थोड़ी सी शॉपिंग और स्मार्र्टनेस की जरूरत है.

Readymade coloursRangoli

Perfect for: Dense designs

मार्केट में रंगोली कलर्स ईजिली अवेलेबल हैं. जनरली पाउडर फॉर्म में होने की वजह से बारीक डिजाइंस में भी ये आसानी से फिल किए जा सकते हैं. इनसे रंगोली बनाने का एक बेनिफिट ये है कि इसमें कलर ऑप्शंस काफी अवेलेबल हैं. बस बेहद बारीक पाउडर फॉर्म में होने की वजह से ये बहुत आसानी से हल्की सी हवा में भी उड़ जाते हैं जिससे रंगोली की डिजाइन खराब हो सकती है. इसलिए रंगोली को ऐसी जगह बनाएं जहां हवा आने की गुंजाइश कम हो.

फैब्रिक और पोस्टर कलर को चॉक पाउडर में मिक्स कर के उसे ब्रश की हेल्प से फ्लोर पर अप्लाई कीजिए. ये बिल्कुल पेंटिंग का लुक देगा.

Homemade rangoli fillers

Perfect for: Less dense designs

अगर टाइम का कंसर्न नहीं है तो आप घरेलू आइटम्स जैसे आटे का चोकर, चावल, दाल जैसे मैटीरियल यूज करें. ये सभी आइटम्स थोड़े दरदरे और मोटे होते हैं इसलिए इन्हें बहुत बारीक डिजाइन्स में आसानी से फिल नहीं किया जा सकता. इनके लिए फूल-पत्तियों जैसी डिजाइंस बेहतर रहती हैं जिनमें इनके दरदरेपन की वजह से एक अलग सा इफेक्ट भी आ जाता है.

Rangoliडिफरेंट कलर्स के लिए अरहर, उड़द, मूंग जैसी दालें यूज करें. व्हाइट इफेक्ट के लिए चावल, ऑफ व्हाइट के लिए आटा और एकदम व्हाइट इफेक्ट के लिए मैदा यूज कर सकते हैं. बेहतर होगा कि एक ही फैमिली का मैटीरियल यूज करें, जैसे आटे को दालों के साथ मिक्स करना सही नहीं है. फ्लावर्स का यूज भी नॉर्मल है.

Take care of your floor

रंगोली आर्टिस्ट अजय पाठक के अकार्डिंग रंगोली बनाने के लिए आप सूखे बुरादे का यूज कर सकते हैं, जिससे फर्श पर कलर के दाग न लगे.

रंगोली ज्यादा दिन तक चले इसके लिए आप फेब्रिक कलर का यूज कर सकते हैं. क्योंकि फेब्रिक कलर काफी दिनों तक फर्श पर रहता है.

अगर आप स्ट्रेंसिल से रंगोली बना रहे हैं तो पहले फर्श पर बेस रखें फिर स्ट्रेंसिल को पार्ट वाइज़ रखकर उसमें कलर फिल करें. इससे रंगोली परफेक्ट बनेगी.