-गांधी मैदान में मंगलवार शाम 5 बजे रावण दहन

-75 फीट के रावण के पुतले को बारिश से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बनाया

PATNA: कभी स्वर्गलोक तक सीढ़ी बनाने की इच्छा रख इंद्रदेव को डराने वाले रावण अब खुद उनसे डरने लगे हैं। तभी तो बारिश की डर से पटना में रावण को पॉलीथिन की कवच पहनाई गई है। दरअसल विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को शाम 5 बजे गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में है। पिछले हफ्ते चार दिन की बारिश से डरे रामलीला कमेटी ने 75 फीट के रावण के पुतले को बचाने के लिए पॉलीथिन पहनाकर वाटरप्रूफ बनाया है। हो भी क्यों ना, आखिर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले पर 2.75 लाख रुपए जो खर्च किए गए हैं।