कानपुर। RBI Assistant Prelims 2020 Result: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। आप रिजल्ट rbi.co.in वेब साइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। ये आरबीआई की ऑफिशियल वेब साइट है। असिस्टेंट की पोस्ट पर आरबीआई ने 900 वैकेंसियां निकाली हैं। बता दें इस एग्जाम में जो कैंडिडेट्स शाॅर्टलिस्ट किए जाएंगे उन्हें आरबीआई के असिस्टेंट मेंस की भी परीक्षा देनी होगी। मालूम हो आरबीआई ने प्रीलिम्स परीक्षाएं 14 फरवरी और 15 फरवरी को कराई थीं। प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को आरबीआई किन क्राइटेरिया में रख कर शाॅर्ट लिस्ट करेगी, चलिए जानते हैं। पहले स्टेप वाइस देखें रिजल्ट कैसे चेक करें।

आरबीआई असिस्टेंट का रिजल्ट कैसे चेक करें-

आरबीआई असिस्टेंट का रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। चलिए स्टेप वाइस आपको बताते हैं कहां क्लिक करें कि रिल्ट तक पहुंच जाएं।

1. rbi.org.in पर जाएं।

2. फिर Opportunities@RBI पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Results menu पर क्लिक करें जो Current Vacancies टैब के नीचे लिखा हुआ आता है।

4. फिर Result for the post of Assistant पर क्लिक करें।

5. यहां पर आपको रिजल्ट PDF फाॅरमैट में मिल जाएगा।

6. पीडीएफ फाइल में आप अपना रोल नंबर ढूंढें।

7. आपका नाम यदि फाइल में है तो पीडीएफ को डाउनलोड करें और मेन्स के लिए तैयारी शुरु कर दें।

जागरण जोश के मुताबिक असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम का एक्सपेक्टेड कट ऑफ...

कैटेगरी आरबीआई असिस्टेंट एक्सपेक्टेड कट ऑफ

जेनेरल 78- 82

ओबीसी 71- 76

एससी 61- 68

एसटी 55- 64

इस आधार पर कैंडिडेट्स होंगे शाॅर्टलिस्ट

आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम एमसीक्यू फाॅरमैट में हुए थे। कैंडिडेट्स से टोटल 100 प्रशनों के उत्तर मांगे गए जिनसे उनकी न्यूमेरिक एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी और अच्छी इंग्लिश का पता लगाया जा सके। कट ऑफ वैकेंसीज के आधार पर, एग्जाम में प्रेजेंट कैंडिडेट्स की संख्या के आधार पर और प्रशनपपत्र के कठिन होने के आधार पर होगा।

- आरबीआई मेन्स एग्जाम की डेट अभी कनफर्म नहीं है पर जल्द ही ऑफिशियल वेब साइट पर जारी कर दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk