मुंबई (एएनआई)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट में 50 बेसिस अंकों की वृद्धि कर 5.90 प्रतिशत कर दी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की। बुधवार को शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में, एमपीसी के पांच सदस्यों ने प्रमुख उधार दर, रेपो दर में 50-आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी के लिए सहमति जताई।

महंगाई रोकने को उठाए कदम
स्टैंडिंग डिपाॅजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमजीएफ) की दरें भी 50 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 5.65 प्रतिशत और 6.15 प्रतिशत कर दी गईं। केंद्रीय बैंक ने घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति को कम करने के लिए मई से पहले ही प्रमुख नीतिगत दर में 140 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 5.4 प्रतिशत कर दी थी। एमपीसी भारत में बेंचमार्क ब्याज दर तय करने के लिए जिम्मेदार है। समिति में तीन सदस्य आरबीआई के और तीन सदस्य बाहर के हैं।

Business News inextlive from Business News Desk