कानपुर। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द 20 रुपये का नया नोट आने वाला है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आरबीआई नए नोटो की सीरीज में 20 रुपये का नाेट जारी करेगा। इस नए नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो है। इसके साथ ही ट्वीट में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले से जारी 20 रुपये के सभी नोटों के चलन को लेकर लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

rbi जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट,जानें क्या होगा पुरानों का

बैंकों व एटीएम से दो हजार रुपए के नोट हो गए 'लापता'

यहां एटीएम से रुपये ही नहीं निकलते हैं सांप भी, देखें वीडियोनोट में आगे व पीछे दिखेगा ये सब

नए नोट में आगे की ओर देवानागिरी लिपी में २० लिखे होने के साथ ही बीच में गांधी जी का चित्र होगा। सुरक्षा धागे पर 'भारत' और 'RBI' लिखा है। इसमें दाहिने ओर अशोक स्तंभ और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगें। वहीं नोट में पीछे की ओर एलोरा की गुफाओं का चित्र बनाया गया है। इसके अलावा नोट में बाईं ओर में नोट प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो व स्लोगन, भाषा पट्टी के अलावा देवनागरी में २० लिखा दिखाई देगा।

National News inextlive from India News Desk