दुबई (पीटीआई)। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बैट्समैन व एसआरएच के खिलाड़ी जाॅनी बेयरस्टो ने 43 गेंद खेलकर 61 रन बनाए, इसके बावजूद वे अपनी टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके। इससे पहले आरसीबी के देवदत्त पड्डीकल ने अपने डेब्यू मैच में ही 56 रनों से धूम मचा दी। वहीं एबी डिविलियर्स के धमाकेदार अर्धशतक ने टीम के स्कोर को इतना बढ़ा दिया कि आरसीबी के जीत की राह आसान हो गई।

आरसीबी ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया था। देवदत्त पड्डीकल ने 56 रन और एबी डी विलियर्स ने 51 रनों का योगदान दिया था। एसआरएच के टी नटराजन ने 34 रन देकर आरसीबी का 1 विकेट अपने नाम कर लिया था।

एसआरएच 153 रनों पर ही सिमट गई

सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ही सिमट गई। जाॅनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 61 रनों का योगदान दिया। आरसीबी के यजुवेंद्र चहल ने 18 रन देकर एसआरएच के 3 विकेट उखाड़ दिए। वहीं नवदीप सैनी ने 25 रन देकर एसआरएच के 2 विकेट गिरा दिए। शिवम दुबे ने 15 रन देकर एसआरएच के 2 विकेट अपने नाम कर लिए।