दिल्ली डेयरडेविल्स के अगेस्ट जीत के बाद आरसीबी के कप्तान डेनियल विटोरी के लिए चीजें सही नहीं जा रही क्योंकि उनकी टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को अब तक फिफ्थ बोलर का प्लेस लेने के लिए कोई गेंदबाज नहीं मिल पाया है। इस कमी से राइवल टीमें फायदा उठाने में सफल हो रही हैं।

 

मिडिल आर्डर में स्पेशियली इंडियन बैटसमैन विराट कोहली, सौरभ तिवारी और चेतेश्वर पुजारा कांटिन्यूसली परफार्म नहीं कर पा रहे हैं। आरसीबी के फैन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ही नहीं बल्कि राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी इस कमी को देखा। राजस्थान ने अंतिम छह ओवर में 100 से ज्यादा रन बना लिए।

विटोरी को हालांकि उम्मीद थी कि क्रिस गेल विकेट चटकाकर या फिर रन रोककर इस रोल को निभा सकते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और उसने एक ओवर में 21 रन गंवा दिए.  श्रीलंका के शानदार सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के लिए कल वारियर्स के खिलाफ मौका मिलने का समय सही लग रहा है। विटोरी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच को छोडक़र सभी मैचों में मिडिल आर्डर से काफी चिंतित हैं। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 60 रन बनाकर टीम को बचा लिया था।

इंडियन प्लेयर्स निश्चित रूप से शानदार शुरूआत कर मजबूत स्कोर बनाना चाहेंगे। विराट कोहली अच्छे दिख रहे हैं लेकिन वह शुरूआत का फायदा नहीं उठा पा रहे। उन्हें वारियर्स के खिलाफ अपनी स्ट्रेटिजी में थोड़ा चेंज करना पड़ेगा। विटोरी अगर टास जीतते हैं तो पहले बल्लेबाजी करके पुणे के खिलाफ हार के सिलसिले को तोडऩा चाहेंगे। पिच के बारे में उन्हें लगता है कि यह बल्लेबाजों के सही होगी और टारगेट का पीछा करने वाली टीम को इस पर मुश्किल हो सकती है।

वहीं वारियर्स में भले ही युवराज सिंह और ग्रीम स्मिथ जैसे लीड प्लेयर्स की कमी है लेकिन मौजूदा कप्तान और एक्स  इंडियन कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल के इस सीजन में अपनी टीम को मोटिवेट कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने अभी तक सिर्फ एक मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गंवाया है और मुंबई इंडियंस तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। टीम प्वाइंट टेबिल में सेकेंड प्लेस पर काबिज है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk