कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 67वां मैच गुरुवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें आरसीबी को 8 विकेट से जीत मिली। अगर ये मैच बैंगलोर के हाथ से निकल जाता तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती मगर अब उनका प्लेऑफ में पहुंचने का चांस बढ़ गया है। मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए जवाब में आरसीबी ने आठ गेंद शेष रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया।

पांड्या ने गुजरात को पहुंचाया था सम्मानजनक स्कोर पर
पहले बैटिंग करने आई गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल एक रन पर आउट हो गए। हालांकि रिद्घिमान साहा ने 31 रन की पारी खेली। मगर उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। मिलर तो 34 रन बनाकर आउट हो गए मगर पांड्या ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। अंत में राशिद खान ने 19 रन बनाए और टीम को 168 रन के स्कोर पर पहुंचाया।



कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फाॅफ डु प्लेसिस ने जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद 115 रन के स्कोर पर डु प्लेसिस का विकेट गिरा जो 44 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद विराट कोहली 73 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे और ग्लेन मैकसवेल ने नाबाद 40 रन की पारी सिर्फ 18 गेंदों में खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।