इन छात्रों ने इसी साल आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी। दो महीने बाद 30 अप्रैल को वे दोबारा भूगोल की परीक्षा देंगे। आईसीएसई ने कोलकाता के मॉडर्न हाईस्कूल फ़ॉर गर्ल्स और द फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्रों और उके अभिभावकों से माफी मांगते हुए कहा है कि उन छात्रों की परीक्षा दोबारा लेने के अलावा बोर्ड के सामने कोई विकल्प नहीं है।

बोर्ड के अतिरिक्त सचिव गेरी अराथान ने कहा,"हमें पता है कि इससे छात्रों को काफी दिक्कत होगी। लेकिन इस समस्या को सुलझाने का दूसरा कोई उपाय नहीं है। अब अलग प्रश्नपत्र के आधार पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी."

मॉडर्न हाई स्कूल को इस महीने के पहले सप्ताह में ही बता दिया गया था कि वहाँ के छात्रों की भूगोल की उत्तरपुस्तिकाएं रास्ते में कहीं गायब हो गई हैं। लेकिन इसकी पुष्टि पिछले शुक्रवार को की गई।

मॉडर्न हाई स्कूल के निदेशक देवी कर बताते हैं,"बोर्ड ने हमसे उस कूरयिर एजंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा जिसके जरिए उत्तरपुस्तिकाएं भेजी गई थीं। हमने शिकायत दर्ज करा दी थी। उस एजेंसी के खिलाफ पुलिस में भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है."

परेशानी

सामान्य नियमों के मुताबिक, उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल को सील करने के बाद दोनों स्कूलों ने 24 घंटे के भीतर ही उन्हें कूरियर से बोर्ड के दफ्तर भेज दिया था।

इस कूरियर एजेंसी डीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं,"पिछले शनिवार को आईसीएसई की उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने की एक शिकायत मिली थी। जांच के बाद पता चला कि वह पूरा बैग ही रास्ते में कहीं खो गया है। हमने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है."

लेकिन इस कवायद से छात्र परेशान हैं। मॉडर्न हाई स्कूल की एक छात्रा मेधा कहती हैं,"मेरी भूगोल की परीक्षा बढ़िया हुई थी। मुझे 90 फीसदी से ऊपर नंबर मिलने की उम्मीद थी। लेकिन दोबारा परीक्षा देने की हालत में शायद बढ़िया नंबर नहीं मिलेंगे."

मॉडर्न हाई स्कूल के कई छात्र परीक्षा के बाद घरवालों के साथ देश-विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। अब स्कूल प्रबंधन ने ऐसे छात्रों से संपर्क कर उनको जल्दी से जल्दी कोलकाता लौटने के लिए कहा है।

वैसे उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने का यह इकलौता मामला नहीं है। हावड़ा के अग्रसेन बालिका विद्यालय की 26 छात्राओं की बांग्ला की उत्तरपुस्तिकाएं भी गायब हैं। उन छात्राओं को दोबारा 27 अप्रैल को बांग्ला की परीक्षा देनी होगी। बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एक नई व्यवस्था ईजाद करने पर विचार चल रहा है।

International News inextlive from World News Desk