चार हजार लेकर शुक्रवार को बुलाया

गिरवाई निवासी नंदकिशोर पुत्र सुघर सिंह लोधी ने एसपी लोकायुक्त अमित सिंह को बताया था कि गिरवाई में उसके पिता के नाम पर 20 बीघा कृषि भूमि है। पिता की मौत के बाद इस भूमि का नामांतरण उसके व बड़े भाई के नाम पर होना है। नामांतरण कराने के लिए वह पिछले 11 महीने से तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन नायब तहसीलदार कुलदीपक कुमार दुबे की रीडर अनीता श्रीवास्तव उससे 10 हजार रुपये मांग रही हैं। बाद में छह हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसमें महिला रीडर ने स्पष्ट किया कि इसमें साहब को भी देने हैं। महिला रीडर ने दो हजार रुपये अपने हिस्से के 21 फरवरी को ले लिए और चार हजार लेकर शुक्रवार को बुलाया।

चार हजार रुपये के साथ मटर भी लाना

नंदकिशोर ने बताया कि अनीता श्रीवास्तव ने दो हजार रुपये लेने के बाद उससे पूछा कि जिस भूमि का नामांतरण होना है, उसमें अभी कौन सी फसल है। उसने बताया कि अभी मटर लगी है। अनीता श्रीवास्तव ने उससे कहा कि चार हजार के साथ मटर भी साथ लेकर आना। नंदकिशोर ने जब चार किलो मटर व 4 हजार रुपये रीडर अनीता श्रीवास्तव को दिया, उसी समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया।

सावधान! रिसेप्शन में मिला गिफ्ट खोलते ही हुआ ब्लास्ट, दूल्हे सहित 3 की मौत दुल्हन गंभीर

National News inextlive from India News Desk