मुंबई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं त्यागा है। उद्धव ने कहा कि वह अपना सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं और पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने के लिए तैयार है बशर्ते बागी विधायक आकर मुझसे आमने-सामने बात करें। मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों को सीधी चुनौती देते हुए उद्धव ने कहा कि उनके अपने (शिव सैनिक) उन्हें सीएम के रूप में देखना नहीं चाहते हैं, यह बात कहने के लिए किसी और जगह क्यों जा रहे है। उद्धव ने कहा कि शिंदे आकर मुझे यहीं बता सकते थे, मैं पद तुरंत छोड़ देता।
शिवसैनिक सीएम बने तो बहुत खुशी होगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ दोनों ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि वे उनका पूरा समर्थन करते हैं। उद्धव ने कहा कि आज मेरे अपने शिव सैनिक नहीं चाहते कि मैं सीएम बने रहूं। मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मैं 'वर्षा' छोड़ कर 'मतोश्री' चला जाऊंगा। मैं शिवसेना अध्यक्ष का पद भी छोड़ने के लिए भी तैयार हूं। मुझे बहुत खुशी होगी अगर कोई और शिव सैनिक सीएम बन जाता है।

National News inextlive from India News Desk