ऑन लाइन शगुन और घर बैठे मिठाई
शादी के फंक्शन का इनविटेशन मिलते ही आप तैयारियां शुरू कर देते हैं ताकि शानदार कपड़ों में जाकर बेहतरीन दावत का मजा उठा सके, लेकिन अगर जाना संभव ना हो पाये तो इन्हीं सब चीजों को मिस करने का अहसास होता है। इसके साथ एक सकून भी होता है कि चलो अब तो शगुन भी नहीं देना होगा और जाने आने का खर्च भी बचेगा। ये तो थे पुराने जमाने के हाल चाल पर अब है नया दौर और इस दौर में जाने आने का खर्चा भले बच जाये पर शगुन बचाने का ख्याल छोड़ दीजिए क्योंकि आपने देख ही लिया होगा ये मार्डन इनविटेशन कार्ड जो आपको पेटीएम से शगुन भेजने का मौका दे रहा है। अब आपको भले ही अभी ये फनी लग रहा हो पर ऐसा सचमुच हो रहा है और ये आने वाले समय की सच्चाई है।   

शादी का शगुन देने का अनोखा तरीका

एक सच्चा कार्ड
ये एक वाकई हुई शादी का इनविटेशन है जो आपको बदलते दौर का आइना दिखा रहा है। इस कार्ड में शादी अटैंड ना कर पाने वालों के लिए भी काफी कुछ है। यानि पेटीएम से व्यवहार और पास की किसी फेमस मिठाई शॉप की चेन से मिठाई लेने का मौका भी।

शादी का शगुन देने का अनोखा तरीका

मिठाई भी मिलेगी
अब आप शादी में नहीं पहुंच सके तो क्या एक अच्छे दोस्त या रिश्तेदार की तरह आपने अपना शगुन तो भेजा है। आप दावत मिस कर भी दें मीठे के हकदार तो बनते ही हैं आखिर हिंदुस्तान में हर बात पर मुंह मीठा कराने की परंपरा जो हैं। तो अब शादी में ना आने वालों के लिए ऑप्शन है कि वो अपनी पास की दुकान से मिठाई लेलें वो भी न्यौता देने वालों के खर्च पर।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk