झारखंड से गहरा नाता

चौरंगा मूवी को लेकर इन दिनों चर्चा में रहनेवाले डायरेक्टर बिकास रंजन मिश्रा का झारखंड से गहरा नाता रहा है। बेसिकली हजारीबाग के रहनेवाले बिकास ने जमशेदपुर के करीब सिटी कॉलेज से पढ़ाई की है। रांची से भी वे करीब जुड़े रहे हैं। आखिर चौरंगा बनाने के लिए वे कैसे इंस्पायर्ड हुए। इस मूवी में क्या कुछ खास है। मूवी की शूटिंग कहां और किस तरह हो रही है। बिकास रंजन मिश्रा ने आई नेक्स्ट को दी पूरी जानकारी।

सच्चाई आएगी सामने
बिकास बताते हैं कि चौरंगा का मतलब है-फोरकलर्स। इसी मूवी में सोसाइटी की रियलिटी को अलग-अलग कलर्स में दिखाने की कोशिश की है। सोशल ईवल पर पर बेस्ड इस मूवी में सिस्टम की सच्चाई देखने को मिलेगी.डेमोक्रेसी के फोर्थ पिलर का  ब्लैक कलर इसमें दिखेगा। कैमूर की इस घटना को जानने के बाद से इसपर मूवी बनाने का आइडिया आया था। पहले इस घटना पर पूरा रिसर्च किया, फिर स्क्रिप्ट लिखी. इस स्क्रिप्ट को एनएफडीसी, स्क्रिनराइटर्स लैब और लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में काफी एप्रिसिएट किया गया. उसी समय मुझे लगा कि मैं राइट ट्रैक पर जा रहा हूं। लोकार्नो में ही ओनियर से मैं मिला. उन्होंने भी मेरी स्टोरी और स्क्रिप्ट को पसंद किया और फाइनेंस को तैयार हो गए।

नाच गणेशा से मिली पहचान
बिकास रंजन मिश्रा अपनी पहली शॉर्ट मूवी  'नाच गणेशा Ó से फेमस हुए थे। उनकी यह मूवी कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में  सराही गई थी।

झारखंड में शूटिंग करने की चाहत
फिलहाल चौरंगा की शूटिंग चल रही है। मूवी को पर्दे पर आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, पर इस मूवी की स्टोरी और स्क्रिप्ट काफी पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर सराही जा चुकी है। बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दुनिया की 12 फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट सेलेक्ट की गई थी,  जिसमें एक चौरंगा भी थी.  पूरे इंडिया से सेलेक्ट होनेवाली यह सिंगल स्क्रिप्ट थी। बिकास रंजन मिश्रा  बताते हैं कि वे इस मूवी की शूटिंग झारखंड के डिफरेंट लोकेशंस पर करना चाहते थे.  इसे लेकर वे और एक्टर संजय सूरी तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा से भी मिले थे। उन्होंने इस मूवी की शूटिंग में गवर्नमेंट से हरसंभव हेल्प करने का आश्वासन दिया था, परकुछ वजहों से  बाद में इस दिशा में कुछ पहल नहीं हो सकी। दरअसल, झारखंड में मूवीज की शूटिंग के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इस कारण मैंने पहले गुजरात अथवा महारास्ट्र में इस मूवी की शूटिंग करने का प्लान बनाया, पर फाइनली वेस्ट बंगाल में शूटिंग करने का फैसला लिया। इसी सिलसिले में चौरंगा की शूटिंग का फस्र्ट फेज कोलकाता के बोलापुर स्थित शांति निकेतन में पूरा किया गया। मिडियम बजट की इस मूवी के नेक्स्ट ईयर के मिड तक रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें टॉलीवुड के आर्टिस्ट्स भी दिखेंगे। संजय सूरी, अप्रिता चटर्जी, तनिष्ठा चटर्जी, रिद्धि सेन, सोहम मैत्रा और इना साहा एक्टर व एक्ट्रेस इस मूवी में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.  संजय सूरी जमींदार के रोल में हैं तो अर्पित चटर्जी उनकी वाइफ, बनी हैं। तनिष्ठा चटर्जी  दलित महिला का रोल प्ले कर रही हैं.  इस दलित महिला के दो बच्चे हैं.  इसमें एक रोल फेमस रिद्धि और दूसरा रोल सोहम मैत्रा कर रहे हैं। इसके अलावे भी और कैरेक्टर्स भी इस मूवी में हैं, जिनके लिए कई कलाकारों की टीम है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk