-कमिश्नर ने जांची जनपद की साफ-सफाई व्यवस्था

- आबू नाले की सफाई का किया औचक निरीक्षण

मेरठ। शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार सख्त रूख अपनाए हुए हैं। लिहाजा बुधवार सुबह फिर शहर की सड़कों पर कमिश्नर निकल पड़े। आबू नाले की सफाई का हाल देखा तो वहीं अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। कमिश्नर ने जनता नगर, फूलबाग अन्य कालोनियों में नाला सफाई व अन्य कार्याे का जायजा लिया।

नालों की सफाई जारी

यूसी मेहता बनाम भारत सरकार के मुकदमे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा जनपद में आबूनाला एक व दो तथा ओडियन नाले की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी जिम्मेदारी मंडल के कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार को सौपी गई है। लिहाजा कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार आबू नाले एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर रहे हैं।

इस दौरान एमडीए के सचिव राजकुमार, अपर नगर कमिश्नर केएस कर्नी, सम्पत्ति अधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

आज होगा पौधरोपण

आबू नाले की पटरी पर आज विशाल पौधरोपण कार्यक्रम होगा। प्रात: 8 बजे विक्टोरिया पार्क के सामने आबू नाले के किनारे पौधरोपण होगा। वहीं, मेरा शहर मेरी पहल की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर 5 हजार से अधिक पौधों को रोपा जाएगा।