कानपुर। Realme 6 सीरीज आज भारत में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी की तरफ से आज दो नए स्मार्टफोंस Realme 6 और Realme 6 Pro लॉन्च किए जाने हैं, जिसमें होल-पंच यह होगी और 90 हर्ट्ज डिस्प्ले होगा। Realme 6 और Realme 6 Pro में कई रियर कैमरे भी दिए गए हैं। इसके अलावा Realme 6 मीडियाटेक SoC के साथ आने की अफवाह है, वहीं Realme 6 Pro में क्वालकॉम चिप शामिल हो सकती है। इसके अलावा Realme 6 फोन के साथ, चीनी कंपनी Realme बैंड भी लॉन्च कर रही है। बता दें कि कंपनी पहले इन प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट का आयोजन करने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए Realme ने फिजिकल इवेंट को रद कर दिया था। अब इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है।

YouTube पर किया जाएगा लाइव स्ट्रीम

Realme 6 लॉन्च को YouTube पर Realme India चैनल के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लाइव स्ट्रीम आज दोपहर 12:30 बजे से होगा। आप हमारी साइट के माध्यम से सीधे लॉन्च इवेंट को देख सकते हैं।

नए स्मार्टफोंस की प्राइस

हाल ही जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Realme 6 प्रो की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी जबकि Realme 6 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। दोनों Realme फोन उनके लॉन्च के तुरंत बाद Flipkart और Realme।com वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, लाइव स्ट्रीम के दौरान हैंडसेट की ऑफलाइन उपलब्धता की भी घोषणा की जाएगी।

Realme 6 Pro specifications

रियलमी 6 प्रो के बारे में बताया जा रहा है कि इस फोन में 90 हर्ट्ज फुल एचडी+ डिस्प्ले और डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा होगा। फोन के रियर में चार कैमरे भी दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा और यह 20x जूम को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा Realme 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर होने की संभावना है।

Realme 6 specifications

Realme 6 में भी 90 हर्ट्ज डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कई रियर कैमरे और 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दिए जा सकते हैं। यह फोन भी होल-पंच डिजाइन के साथ आ सकता है लेकिन इसमें सिर्फ एक सेंसर के लिए जगह होगी। इसके अलावा रियलमी 6 में मीडियाटेक हीलियो जी90 प्रोसेसर होने की संभावना है।

Realme Band specifications

Realme Band में कई स्मार्ट फीचर होने की उम्मीद है, इसमें आपको कॉल, रिमाइंडर्स, मैसेज और एसएमएस मैसेज का नोटिफिकेशन मिलता रहेगा। इसके अलावा बैंड के टच बटन को दबाए रहने पर कॉल्स काटने की भी सुविधा मिलेगी। यह बैंड IP68 वॉटर रेसिस्टेंट है।

Technology News inextlive from Technology News Desk