पहले नहीं उठाए कोई सवाल

रोगोजिन के हवाले से इतर तास ने खबर दी है कि सिंधुरक्षक पनडुब्बी सौंपते वक्त भारत ने इसके तकनीकी पहलू को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया था. विशेषज्ञों का हवाला देते हुए रूसी उप प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा संबंधी नियमों की अनदेखी इस हादसे की प्रमुख वजह हो सकती है. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि हादसे के कारणों को ढूंढऩे के लिए जांच की जा रही है.

बैटरी चार्ज वाली जगह पर धमाका

ऐसे में हमलोग उपकरणों को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकते. रोगोजिन ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक पनडुब्बी के जिस हिस्से में बैटरी चार्ज हो रही थी, वहीं पर धमाका हुआ. यह जोखिम भरा काम है, जो उपकरणों के बजाय सुरक्षा संबंधी मानकों का मामला लगता है.

National News inextlive from India News Desk