- संडै रहा सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन

- शहर की सड़कें दिखाई दे रही थी एकदम सूनी

39.5 डिग्री सेल्सियस संडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर

21.7 डिग्री सेल्सियस रहा मिनिमम टेंप्रेचर

4.8 डिग्री सेल्सियस चार दिनों में बढ़ा टेंप्रेचर

39 डिग्री सेल्सियस 12 अप्रैल 2013 को रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर

बरेली --

भीषण गर्मी और तेज धूप ने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी. संडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39.5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 21.7 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ ही आज का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं पिछले सालों की बात करें तो संडे को गर्मी ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते दोपहर के समय शहर भर में लगभग सभी रोड एकदम सूने दिखाई दिए.

धूप से बचने के लिए पेड़ों का सहारा

भीषण गर्मी का असर संडे को जंक्शन पर भी दिखाई दिया. आम दिनों में जहां दिनभर चहल पहल नजर आती है संडे को वहां एक मुसाफिर तक नजर नहीं आ रहा था. पूरे जंक्शन पर छुट्टी जैसा नजारा था. वहीं दूसरी ओर धूप की तपन से बचने के लिए बड़ी संख्या में मुसाफिरों ने जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगे पाकड़ के पेड़ की छांव का सहारा लिया.

इसलिए बढ़ रहा टेंप्रेचर

वेदर एक्सपर्ट की मानें तो इस बार अप्रैल में टेंप्रेचर ज्यादा बढ़ने का एक खास रीजन यह है कि अभी तक पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं, जिसकी वजह से आसमान में बादल नहीं बन पा रहे हैं और सूरज की तपन सीधे धरती पर आ रही है.

लू ने किया बेहाल

लगातार निकल रही तेज धूप के साथ ही संडे दोपहर लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़े. गर्म हवा के चलते दोपहर के समय लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया.

कुछ यूं बढ़ा था टेम्प्रेचर

दिन मैक्सिमम टेम्प्रेचर मिनिमम टेम्प्रेचर

8 अप्रैल 34.7 21.7

9 अप्रैल 36.2 18.8

10 अप्रैल 35.7 18.9

11 अप्रैल 37.8 21.3

12 अप्रैल 37.8 20.7

13 अप्रैल 38.5 20.2

14 अप्रैल 39.5 21.7