कानपुर। चीन के बाहर भी कोरोना वायरस के पैर पसारने से ग्‍लोबल इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ने की आशंका जोर पकड़ रही है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित विकल्‍पों का रुख कर रहे हैं। इनमें सोना सबसे प्रमुख है। इसके चलते बीते कुछ समय से सोने की चमक में तेजी देखी गई है। घरेलू बाजार में भी सोने में रौनक देखने को मिल रही है जो प्रति 10 ग्राम 44,000 हजार रुपए के भाव को छूकर जरा नीचे आया है।

सोने में निवेशकों का बढ़ा भरोसा

सोने में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है जो कि गोल्‍ड ईटीएफ में जनवरी के दौरान हुए निवेश से पता लगता है। अकेले जनवरी में गोल्‍ड ईटीएफ में 200 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। यह हाल तब है जबकि भोतिक तौर पर सोने की मांग में कमी देखी गई।

लंदन में सात साल के रिकॉर्ड स्‍तर पर

लंदन में के सर्राफा बाजार में सोने ने सोमवार को सात वर्षों का उच्‍च स्‍तर छू लिया। सोने का भाव 1,689.31 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) दर्ज किया गया। इससे यह स्‍तर सोने ने जनवरी 2013 में छुआ था। घरेलू बाजार में सोने ने सोमवार को 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्‍तर छुआ था।

सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को नीचे आई चांदी

बहुमूल्‍य धातुओं में से एक चांदी के भाव में जहां सोमवार को तेजी देखी गई वहीं मंगलवार को भाव ने नीचे का रुख किया। सोमवार को इसमें 586 रुपये का उछाल देखा गया और यह 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी थी। हालांकि, मंगलवार को चांदी की कीमत में कुछ कमी आई। इस दौरान सोना 954 रुपये कम होकर 43,549 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका।

सात परसेंट बढ़ी ग्‍लोबल कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में सात परसेंट तक का इजाफा देखा गया है। बाजार के जानकार इसे कोरोना वायरस के असर के तौर पर देख रहे हैं। ग्लोबल इकोनॉमी जब भी मुश्किल में होती है सोने के भाव में तेजी देखी गई है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि निवेशक इसे सुरक्षित निवेश के तौर पर देखते हैं।

आईएमएफ ने जताई चिंता

वैश्विक संस्‍थाएं जिनमें आईएमएफ भी शामिल है कोरोना वायरस व अर्थव्‍यवस्‍था पर उसके असर को लेकर अपनी चिंता पहले ही जगजाहिर कर चुकी हैं। हालांकि सोने में बढ़ते निवेश से भी जानकारों के कान खड़े हो गए हैं, इक्विटी मार्केट पर इसके असर को लेकर विश्‍लेषक कयास लगा रहे हैं। हालांकि यह पहले ही कहा जाता रहा है कि सोना इस साल 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk