प्राइवेट कम्पनी ने तैयार कराया, बालीवुड एक्टर सोनू सूद ने अरैल में किया अनावरण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर लगे कुम्भ मेला में इस बार कई रिकार्ड बनाने की तैयारी है। एक तरफ कुम्भ मेला प्रशासन व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को संजीव गोयनका ग्रुप के एफएमसीजी डिवीजन की कंपनी गिल्ट फ्री इंडस्ट्रीज की ओर से दुनिया का सबसे बड़ा दीया तैयार कराया गया है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग (सीएमओ)-एफएमसीजी बिजनेस, अनुपम बोके ने बताया कि मुम्बई में व‌र्ल्ड रिकार्ड हासिल करने के बाद ब्रांड की ओर से कुम्भ मेला में रिकार्ड बनाने के लिए प्रजेंटेशन समारोह आयोजित किया गया। इसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सबसे बड़े तेल के दीये को जलाया और अच्छी सेहत के लिए संकल्प लिया। मुंबई, मीरा स्टील्स में निर्मित विशाल दीये की ऊंचाई 476.5 एमएम और व्यास 2390.6 एमएम है।

चार मार्च तक होगा प्रदर्शित

कुम्भ मेला क्षेत्र अरैल के सेक्टर 18 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुपम बोके ने बताया कि चार मार्च तक दीपक को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्पनी की ओर से लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में सबसे बड़े दीये को तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम खासतौर से दुनिया के सबसे पावन जलसों में से एक में गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड की इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल कर रोमांचित हैं। इस भव्य और विशाल दीये के माध्यम से हमने हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। सोनू सूद ने कम्पनी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कम्पनी की ओर से किया गया यह प्रयास सराहनीय है।