संडे को नवंबर माह में सबसे कम दर्ज किया गया पॉल्यूशन लेवल

प्रदूषण में रिकार्ड गिरावट, वेरी पूअर से मॉडरेट पहुंचा एक्यूआई लेवल

तेज हवाओं में घुल गई आसमान में धुंध की चादर

Meerut। बीते कई दिनों से मेरठवासी स्मॉग के खतरे से जूझ रहे थे। बीते 28 अक्टूबर से जानलेवा स्मॉग से जूझ रहे मेरठ समेत दिल्ली-एनसीआर वासियों को बड़ी राहत मिली है। रविवार को पॉल्यूशन का लेवल दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम मेरठ में रहा। देर रात तक प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही थी।

एक्यूआई का लेवल सुधरा

मेरठ में 1 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स 499 तक पहुंच गया था। हर ओर काली धुंध, स्मॉग की चादर से सांस लेना मुश्किल हो रहा था। मेरठ में 28 अक्टूबर से प्रदूषण के स्तर में दो बार इजाफा हुआ है। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि शनिवार शाम से मौसम में बदलाव के बाद मेरठ में आसमान साफ हो गया। तेज हवाओं के झोकों में जहरीला स्मॉग छंट गया। मेरठ के गंगानगर पॉल्यूशन मॉनीटरिंग सेंटर पर शाम 6 बजे एक्यूआई का लेवल 128 तक था।

नेचर का 'ऑपरेशन क्लीन'

गत दो दिनों से चल रहे नेचर के 'ऑपरेशन क्लीन' में जानलेवा स्मॉग को धो दिया। रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ आसमान में छाई स्मॉग की चादर छट गई तो वहीं एक्यूआई 156 तक पहुंच गया। जो मॉडरेट की श्रेणी में आता है। देर शाम तक प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट जारी रही।

एक नजर में

17 नवंबर

पल्लवपुरम जयभीमनगर गंगानगर

सुबह 6 बजे 180 156 154

दोपहर 12 बजे 173 152 144

शाम 6 बजे 167 140 128

16 नवंबर

पल्लवपुरम जयभीमनगर गंगानगर

सुबह 6 बजे 252 252 237

दोपहर 12 बजे 212 212 199

शाम 6 बजे 195 187 182

एक्यूआर

212-दिल्ली

216-गाजियाबाद

196-ग्रेटर नोएडा

204-नोएडा

314-मुजफ्फनगर

252-लखनऊ

280-कानपुर

143-मेरठ

69-आगरा

मेरठ मंडल में प्रदूषण का न्यूनतम लेवल रिकार्ड किया गया। यहां एक्यूआई का लेवल गंगानगर सेंटर पर शाम 6 बजे 128 तक रहा। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते प्रदूषण के लेवल में कमी आई है। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदूषण के स्तर पर नजर रखें ।

आरके त्यागी, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी

आज फिर स्मॉग का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए एन सुभाष के अनुसार रविवार को हवा की तेज रफ्तार के कारण स्मॉग से राहत मिली थी, लेकिन अब रफ्तार कम होने से फिर स्मॉग की आशंका है। संडे को हवा की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। जिससे मौसम साफ हो गया।