- महिला ने सीएमओ से की शिकायत, दादी का स्टोन का ऑपरेशन करे लिए रुपए लिए, फिर बिना ऑपरेशन किए ही हैलट रेफर किया

KANPUR: उर्सला में ऑपरेशन के लिए गरीब मरीजों से वसूली बदस्तूर जारी है। एक बार इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री रहे अहमद हसन ने कार्रवाई भी की थी। लेकिन एक बार फिर उर्सला में ऑपरेशन के लिए वसूली का मामला सामने आया है। इस बार पीडि़त ने लिखित में सीएम और सीएमओ से शिकायत की है। बारादेवी निवासी ज्योति निषाद ने बताया कि 5 मार्च को उनकी दादी रामवती के पेट में दर्द होने पर फौरन उर्सला में डॉ। सुरेंद्र बाबू को दिखाया। जहां पर उन्होंने गाल ब्लेडर में स्टोन होने की बात कहते हुए तुरंत ऑपरेशन के लिए कहा। आरोप है कि मंगलवार को उन्हें ओटी ले जाया गया। इससे पहले उनसे 5 हजार रुपए की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर ने ओटी में ले जाने के थोड़ी देर बाद ही बिना ऑपरेशन किए बाहर ले आए और हालत सीरियस होने की बात कह हैलट रेफर कर दिया। आरोप यह भी है कि ऑपरेशन के दौरान दिए गए रुपए मांगने पर डॉक्टर ने से भगा दिया.गुरूवार को महिला ने सीएमओ से इसकी शिकायत की है।