यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर छात्रों ने तला पकौड़ा

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के बाहर गुरूवार को अजब गजब नजारा देखने को मिला। यहां 02 जुलाई से रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एई और जेई भर्ती परीक्षा 2013 के अभ्यर्थियों ने ठेले पर पकौड़ा बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसमें अजीत सोनकर, शनि कुमार, दिव्यांशू, योगेन्द्र यादव, सुशील कुमार, सौरभ आदि शामिल रहे। इस दौरान बेरोजगारी की मार से त्रस्त छात्रों ने आम राहगीरों को भी अपने हाथों से गर्मागर्म पकौड़ा बनाकर खिलाया। छात्रों ने आयोग के भीतर से आ जा रहे कर्मचारियों से भी पकौड़ा खाने की अपील की।

2013 की भर्ती, 2018 तक इंतजार

विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अजीत सोनकर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को कुछ समय पहले रोजगार के लिए पकौड़ा बेचने की नसीहत दी थी। उनकी नौबत भी ऐसी ही आ चुकी है। आयोग ने वर्ष 2013 में जिस भर्ती का विज्ञापन निकाला था। वह भर्ती वर्ष 2018 में भी पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आए छात्र रिजल्ट निकाले जाने तक रोजाना कुछ न कुछ ऐसा करेंगे, जिससे केन्द्र और प्रदेश सरकार की नजर परीक्षार्थियों की समस्याओं पर टिक सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर दिया जाता।