500 से 600 रुपए तक की कमी आई है इस सप्ताह में गोल्ड के रेट में

41,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट था सोमवार और मंगलवार को

40,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा शुक्रवार को सोने का रेट

40,800 प्रति 10 ग्राम पर हो गया शनिवार को सोने का रेट

अमेरिका और ईरान के युद्ध विराम से गोल्ड के रेट गिरने के आसार

15 जनवरी तक साफ होगी सोने के रेट की स्थिति

Meerut। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का असर सोने के दाम पर पड़ने लगा है। जहां पहले एकदम से दाम में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई थी वहीं बीते शुक्रवार को इस आशंका ने विराम लगा दिया। शुक्रवार को गोल्ड के रेट में कमी आनी शुरु हुई जो शनिवार को भी कायम रही। वहीं अब गोल्ड व्यापारियों को सोमवार तक दाम में और अधिक गिरावट होने की उम्मीद है। हालांकि दाम में इस उतार चढ़ाव का असर बाजार पर दिख रहा है। इसके चलते शनिवार को बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई।

500 रुपए तक आई गिरावट

अमेरिका और ईरान के बीच वार की संभावनाओं के चलते इस सप्ताह में गोल्ड के रेट में 500 से 600 रुपए तक की कमी आई है। गोल्ड रेट जहां सोमवार मंगलवार तक 41,200 तक था, वहीं शुक्रवार को यह रेट 40,700 तक रहा वहीं शनिवार को दाम 100 रुपए बढ़कर 40,800 प्रति 10 ग्राम पर रूक गया। अभी सोमवार को रेट में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

बदल दिया रेट

बुलियन विशेषज्ञों की मानें तो सोने के दाम बढ़ने का कारण वैश्विक गतिविधियां हैं। अमेरिका ने ईरान पर हमला कर विश्व युद्ध की संभावना को बढ़ा दिया था। इसके बाद कच्चे तेल और सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया है।

जल्द साफ होगी रेट की स्थिति

गोल्ड व्यापारियों की मानें तो 15 जनवरी को अमेरिका और चीन के बीच में ट्रेड हस्ताक्षर होना तय है। अगर यह हस्ताक्षर और समझौता हो गया तो सोना सस्ता हो सकता है और यदि सहमति नही बनी तो गोल्ड रेट में इजाफा होने की भी पूरी संभावना है।

हर माह बढ़ा सोने का रेट

माह रेट

फरवरी 2019 34000 रुपये

मार्च 2019 33000 रुपये

अप्रैल 2019 32294 रुपये

मई 2019 32532 रुपये

जून 2019 34839 रुपये

जुलाई 2019 35382 रुपये

अगस्त 2019 39383 रुपये

सितम्बर 2019 39846 रुपये

अक्टूबर 2019 38569 रुपये

नवम्बर 2019 38584 रुपये

दिसम्बर 2019 39091 रुपये

जनवरी 2020 40335 रुपये

सोने का दाम शुक्रवार से कम होना शुरु हुआ है। यह संभव है कि रेट में अभी कुछ और गिरावट आ सकती है लेकिन यह वैश्विक स्तर पर निर्भर करता है।

प्रदीप अग्रवाल, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो। अध्यक्ष

सोने का रेट फिलहाल कम हुआ है। ईरान और अमेरिका के कारण अंतराष्ट्रीय बाजार प्रभावित हो रहा है इसका असर गोल्ड रेट पर है।

सर्वेश सर्राफा, पूर्व महामंत्री