JAMSHEDPU: कदमा थाना क्षेत्र रामनगर रोड नंबर दो ओशोधरा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 205 में गुरुवार मध्यरात को 33 वर्षीय रीना देवी का शव गमछा से खिड़की के सहारे फंदे से लटका पाया गया था। मौत की सूचना पर बिहार के भागलपुर के आलमगंज से परिवार वाले शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। रीना के भाई सुजीत साव ने कदमा थाना में रीना के पति पंकज साह के खिलाफ गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने और हत्या का साक्ष्य छुपाने को खुदकशी का रूप देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

कराया गया पोस्टमार्टम
इधर, रीना के शव का पोस्टमार्टम रविवार को पुलिस ने कराया। वहां ससुराल और मायके पक्ष के लोग जुटे हुए थे। पंकज साह भी मौजूद था। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं।

कदमा इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर ने पूर्व के पंचनामा को बदलते हुए गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिए जाना लिखा गया। पुलिस ने मृतका के कमरे से सुसाइडल नोट भी बरामद किया था। रीना को दो बेटियों में बड़ी बेटी 10 वर्षीय आरुषि कुमारी और छोटी बेटी 3 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी हैं।