बेरुत (एएफपी)। सीरिया की सरकार ने पश्चिमोत्तर सीरिया में विद्रोहियों के अंतिम बचे गढ़ में अपनी फौज से बमबारी कराई थी। इस हमले में सात बच्चों समेत 14 नागरिकों की मौत हो गई है। सीरियाई मानवाधिकार निगरानी समूह ने शनिवार को बताया कि सेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार रात इदलिब प्रांत के महंबल इलाके में हवाई हमले किए। इसमें 13 नागरिक मारे गए, वहीं शनिवार को खान शेखुन के बाहरी इलाके में फौज के रॉकेट हमले में एक महिला की मौत हो गई। बता दें कि सीरिया में पिछले आठ साल से गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है।

लीबिया के हिरासत केंद्र पर एयरस्ट्राइक, 40 प्रवासियों की मौत और 80 घायल

रूस समर्थित शासन ने कराया मुक्त

रूस समर्थित शासन ने केवल इदलिब को छोड़कर देश के सभी हिस्सों को विद्रोहियों से फ्री करा लिया है। केवल यही उनका अंतिम गढ़ बचा हुआ है। इस इलाके को विद्रोहियों से मुक्त कराने के लिए अप्रैल से ही हवाई हमले किए जा रहे हैं। तब से लेकर अब तक इन हमलों में 520 से ज्यादा नागरिकों की जान जा चुकी है। सीरिया में 2011 से चल रहे गृहयुद्ध में अब तक करीब तीन लाख 70 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि लाखों लोग पलायन कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस क्षेत्र में 25 स्वास्थ्य सुविधाओं को भी निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में काफरानबेल शहर के एक अस्पताल पर सेना की तरफ से दूसरी बार हमला किया गया। सीरिया की समस्या पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से काम करने वाले मार्क कट्स ने कहा, 'मैं नागरिक इलाकों और उनके इंफ्रास्ट्रक्टर पर किये जा रहे हमलों से भयभीत हूं क्योंकि पश्चिमोत्तर सीरिया में अभी भी संघर्ष जारी है।'

International News inextlive from World News Desk