-ठंड से बचाव और एक्सीडेंट रोकने के लिए शासन ने जारी किए निर्देश

-डीएम वीरेंद्र कुमार ने सभी निकायों को शेल्टर होम बनाने के दिए निर्देश

BAREILLY: ठंड से होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए रैन बसेरे बनाए जाते हैं। इन रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक रजिस्टर रखा जाएगा। शेल्टर होम में रुकने वालों से यह भी पूछा जाएगा कि रैन बसेरे में उन्हें कोई असुविधा तो नहीं हुई। शासन का आदेश मिलते ही डीएम वीरेंद्र कुमार ने नगर निगम समेत सभी निकायों व ग्राम पंचायतों को रैन बसेरे बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

हादसों को रोकने के लिए लालटेन

अधिक कोहरे में अक्सर बैलगाड़ी और ठेला गाड़ी की वजह से हादसे होते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए बैलगाड़ी और ठेला गाड़ी के पीछे लालटेन जलाकर चलने के बारे में ग्रामीणों को अवेयर किया जाए। दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाए जाएं।

-यह जारी किए गए हैं निर्देश

-पहले से बने शेल्टर होम में सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं

-अस्थायी शेल्टर होम बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए जाएं

-शीतलहर, वस्त्र, हेल्थ और खाने की कमी की वजह से मौत होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे

-शेल्टर होम के बारे में जानकारी भी दी जाए

-इन जगहों पर रजाई, गद्दे, साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं भी दी जाएं

-शेल्टर होम में रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर रखा जाए

-रजिस्टर में शेल्टर लेने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर और शेल्टर लेने का समय भी लिखा जाए

-शेल्टर होम में मिली सुविधाओं से संतुष्ट था या नहीं यह भी लिखवाया जाए

-ठंड से बचने के लिए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंबल वितरित किए जाएं।