आई स्पेशल

मनोज बेदी

मेरठ : मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एसएसपी ऑफिस को पेपरलेस करने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस कर्मियों व फरियादों को पुलिस कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब उनका काम घर बैठे ही एक क्लिक पर होगा।

 

शासनादेश जारी, तैयारी तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश पर मेरठ पुलिस मुख्यालय को पेपरलेस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रथम चरण में अभी एसएसपी ऑफिस को पेपरलेस किया जाएगा।

 

यह होगा फायदा

- जिले के सभी थानों में पहुंचने वाले शिकायती पत्र की ऑनलाइन फीडिंग

-सभी पुलिस कर्मियों का ऑनलाइन रिकार्ड

- थानों में रखे पुराने आकंड़ों को कंप्यूटरों में फीड किया जाएगा।

-पुलिस विभाग से संबंधित सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन ही रिसीव किया जाएगा।

- थानों में होने वाहनों की भी ई-नीलामी की जाएगी।

 

अब यह है स्थिति

- 32 थाने हैं कुल मेरठ जिले में

 

- 2400 तकरीबन शिकायतें एक हफ्ते में हैं एसएसपी ऑफिस में

- 20 साल तक का पुराना रिकार्ड होगा ऑनलाइन

- 1500 पुलिस कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

- 1 महीने का दिया गया है टाइम

 

- 25 कंप्यूटर मंगाए गए हैं तैयारियों के लिए

-=--

वर्जन

पुलिस विभाग को जल्द ही पेपर लेस करने की तैयारी चल रही है। अभी भी पचास प्रतिशत से ज्यादा काम ऑनलाइन ही होता है। पेपर लेस होते ही सभी काम सौ प्रतिशत ऑनलाइन शुरू हो जाएंगे।

 

मंजिल सैनी एसएसपी