मिशन एडमिशन

- सीसीएसयू में चल रही है एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया।

- बीए का ही दिख रहा है सबसे अधिक क्रेज।

मेरठ- सीसीएस यूनिवर्सिटी में मिशन एडमिशन का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसबार बीए के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स में अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। मंगलवार तक 46 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, इनमें बीए और बीएससी के ही रजिस्ट्रेशन सबसे अधिक हुए हैं।

46 हजार से अधिक है रजिस्ट्रेशन

यूनिवर्सिटी व संबंधित कॉलेजों के लिए 46 हजार 539 रजिस्ट्रेशन अबतक हो चुके हैं। सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। इनमें सबसे अधिक बीए में 57 हजार से अधिक व बीएससी में 40 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

28 जून तक मांगी गई जानकारी

शिक्षा निदेशक डिग्री विकास अनुभाग की ओर से सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को इसे सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के पत्र का हवाला देते हुए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी राजकीय और एडेड कॉलेजों से शिक्षक, शिक्षणेत्तर, छात्र व छात्राओं की संख्या देने को कहा है, साथ ही कॉलेजों से बायोमेट्रिक मशीन की आवश्यकता और उसकी खरीद के लिए आवश्यक बजट की भी जानकारी देने को कहा गया है। 28 जून तक कॉलेजों को यह जानकारी भेजनी है।

ये है स्टेटस

कोर्स मेल फिमेल टोटल

बीए 23,801 34,035 57,842

बीकॉम 16122 17722 33850

बीएससी 21,416 19150 40566

बीएससी एग्री 7352 74 7423

एमए 777 2245 3022

एमकॉम 473 1344 18177

एमएससी 1166 2206 3372

एमएससी एग्री 603 4 607