प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर हमला किया गया. हंगामा कर रहे छात्रों से ज्ञापन लेने पहुंचें रजिस्ट्रार पर स्याही फेंक दी गई. इसके बाद धक्कामुक्की हुई. पुलिस वालों ने रजिस्ट्रार को बचाया. छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई के मामले को लेकर गुरुवार को यूनिवर्सिटी का माहौल गरमा गया. लाइब्रेरी गेट और केपीयूसी हास्टल के सामने गेट पर जमा छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. रात तक छात्रों का झुंड प्राक्टोरियल बोर्ड निलंबित करने की मांग करता रहा. वहीं, दोपहर में यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों का झुंड अचानक नारेबाजी करने लगा. जिससे क्लासेस डिस्टर्ब हो गई. इसके बाद नारेबाजी कर रहे छात्र बाहर निकल गए. दिन भर यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल रहा. एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात रही.
ये है मामला
छात्र अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाया है कि प्राक्टर आफिस में उसे पीटा गया. उसकी पैंट उतरवा दी गई. उसके साथ अभद्रता हुई. ये मामला बीते सोमवार का है. इसके बाद बुधवार को एक आडियो वायरल हुआ जिसमें छात्र अभिषेक गुप्ता रो रहा है. ये उसका आरोप है. इसके बाद से यूनिवर्सिटी का माहौल गरम हो गया. गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी में क्लासेस चल रही थी. अचानक परिसर के अंदर छात्रों के कई झुंड नारेबाजी करने लगे. जिससे क्लासेस डिस्टर्ब हुई. पुलिस एक्टिव हुई तब तक नारेबाजी कर रहे छात्र गेट से बाहर हो गए. इसके बाद लाइब्रेरी गेट और गेट नंबर दो पर छात्रों का झुंड जमा हो गया. छात्र प्राक्टोरियल बोर्ड को निलंबित करने की मांग करे थे. छात्रों से बातचीत के लिए डीएसडब्ल्यू हर्ष कुमार पहुंचे मगर छात्रों ने उनसे बात करने से इंकार कर दिया.
रजिस्ट्रार पर कर दिया हमला
रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार शुक्ला करीब साढ़े चार बजे छात्रों से मिलने लाइब्रेरी गेट पर पहुंचे. वह छात्रों से बातचीत कर रहे थे तभी कुछ छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. रजिस्ट्रार को छात्रों ने घेर लिया. पुलिस रजिस्ट्रार को सुरक्षा घेरे में ले पाती इसके पहले ही एक छात्र ने रजिस्ट्रार पर स्याही फेंक दी. चेहरे पर स्याही पड़ते ही रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार शुक्ला को जलन शुरू हो गई. वह चीखने चिल्लाने लगे. इस बीच कई छात्रों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. धक्कामुक्की शुरू कर दी. तब तक पुलिस कर्मी एक्टिव हो चुके थे. सुरक्षा घेरा बनाकर रजिस्ट्रार को अंदर लाया गया.
चार के खिलाफ दी रजिस्ट्रार ने तहरीर
रजिस्ट्रार की तहरीर के मुताबिक अजय सिंह यादव, सत्यम कुशवाहा और शिवम सिंह के नेतृत्व में धरना दे रहे छात्रों का ज्ञापन लेते समय आयुष प्रियदर्शी नाम के छात्र ने उनके ऊपर स्याही के रंग का विषैला पदार्थ फेंका. भीड़ में उनके ऊपर हमला किया गया.
छात्रों का ज्ञापन लेते समय मेरे ऊपर हमला किया गया. मेरे ऊपर स्याही के रंग का विषैला पदार्थ फेंका गया. जिससे मेरे चेहरे पर जलन है. चार छात्रों के खिलाफ केस के लिए तहरीर दी है.
नरेंद्र कुमार शुक्ला, रजिस्ट्रार
यूनिवर्सिटी में गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यूनिवर्सिटी का माहौल बिगाडऩे वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. यूनिवर्सिटी को गुंडई का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा.
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर
पिछले कई दिनों से परिसर में उपद्रव कर रहे एवं गेट से आवागमन रोकर विश्वविद्यालय के कार्यों, परीक्षाओं एवं पठन पाठन को बाधित कर रहे कुछ उपद्रवी तत्वों ने कुलसचिव प्रोफेसर एनके शुक्ला के ऊपर विषैला द्रव्य फेंका. जिससे उनके चेहरे और आंखों में असर हुआ. घटना तब हुई जब प्रो.शुक्ला लाइब्रेरी गेट पर छात्रों से ज्ञापन लेने गए. उत्पातियों ने परिसर में हंगामा किया. चक्काजाम करने की कोशिश की.
प्रो.जया कपूर, पीआरओ, यूनिवर्सिटी