PATNA : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई तक ऑनलाइन स्वीकार करेगा। जेईई मेन में शामिल शामिल अभ्यर्थी नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक वेबसाइट (www.bceceboard.bihar.gov.in) पर उपलब्ध है। राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9155 सीटें हैं। नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जाएगा। बीसीईसीई ने वेबसाइट पर संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है। चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। ऑनलाइन शुल्क रात 12:00 बजे तक अभ्यर्थी जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए पोर्टल 26 और 27 जुलाई को ओपन रहेगा। काउंसिलिंग की तिथि बाद में अभ्यर्थियों को बताई जाएगी।