- 'फॉरच्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल पे्रजेंट बाइकॉथन रीलोडेड -सीजन 11' में मिलेगा मस्ती और फिटनेस का डोज

GORAKHPUR:

गोरखपुराइट्स का मोस्ट अवेटेड इवेंट 'फॉरच्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल पे्रजेंट बाइकॉथन रीलोडेड -सीजन क्क्' एक बार लोगों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। इसमें न सिर्फ फन और मस्ती का खजाना होगा, बल्कि साइक्लिंग के फायदे के साथ ही सुबह की ताजी आबो-हवा उन्हें फिटनेस का भरपूर डोज देगी। इतना ही नहीं फन और मस्ती के साथ ही लोगों के लिए प्राइजेज की भी बरसात होगी। एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने के लिए साइक्लिस्ट एक शहरवासियों को एक बेहतर मैसेज देंगे। तो फिर देर किस बात की है, आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बने।

मिलेगी अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी। इसमें अट्रैक्टिव टीशर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।

हमारे पार्टनर्स

प्रेजेंटेड बाई - फॉरच्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

टाइटल स्पांसर - एवन साइकिल, आरपीएम एकेडमी

को-पावर्ड बाई - रालको टायर्स, पूर्वाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, गुरुकुल पाठशाला, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

फ्रेंगरेंस पार्टनर - तिरंगा अगरबत्ती

अपरेल पार्टनर - लाइकॉट क्लोदिंग

इन एसोसिएशन विद - बैंक ऑफ बड़ौदा, वीके इंटरप्राइजेज, जेपी एजुकेशन एकेडमी, सेंट्रल एकेडमी, कात्यायनी हॉस्पिटल

को-स्पांसर - मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज, रैंपस, द ब्रेन एजुकेशन सर्विस, फिजिक्स बाई मेहंदी सर, डीपी मोटर्स, रवि ट्रेडिंग कंपनी

रेडियो पार्टनर - रेडियो सिटी 9क्.9 एफएम

रिफ्रेशमेंट पार्टनर - अनमोल बिस्किट

बेवरेज पार्टनर - उत्सव इवेंट एंड वेडिंग प्लानर

इवेंट डेट - क्फ् अक्टूबर

वेन्यू - रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर

फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - ख्ख्ख्.द्बठ्ठद्गफ्ह्लद्यद्बक्द्ग.ष्श्रद्व/ढ्डद्बद्मद्गड्डह्लद्धश्रठ्ठ

रजिस्ट्रेशन काउंटर्स

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंस

स्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड गोलघर

संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक

शाहिद पत्रिका कॉर्नर, गोरखनाथ रोड नियर मस्जिद

चौरसिया प्रिंटर्स, दीवान बाजार, इन फ्रंट ऑफ चंद्रावती देवी डिग्री कॉलेज

महादेव इलेक्ट्रिकल आपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन जुबिली गेट

विकास बुक डिपो, दुर्गा चौक बड़गो रोड रुस्तमपुर

खुशी श्रृंगार, सूरजकुंड नियर सब्जी मार्केट

सरस्वती सदन बिछिया गेट

साहनी स्पो‌र्ट्स, मोहद्दीपुर ऑपोजिट ओवरब्रिज