- डीडीयूजीयू मेधा कॅरियर सर्विस सेंटर में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के यूजी व पीजी स्टूडेंट्स रेग्युलर क्लासेज के साथ ही कॅरियर से जुड़े कोर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। यूनिवर्सिटी के डेलीगेसी भवन स्थित मेधा कॅरियर सर्विस सेंटर में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट कर दिया गया है। मेधा कॅरियर सर्विस सेंटर के को-ऑर्डिनेटर प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी बताते हैं कि स्टूडेंट्स रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही यहां से 30 घंटे का कॅरियर एडवांसमेंट बूटकैंप और 60 घंटे का टेक्निकल एडवांसमेंट बूटकैंप कोर्स कर सकते हैं। सेंटर हेड शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि 30 व 60 घंटे के इन दोनों कोर्सेज में स्टूडेंट्स को न सिर्फ कॅरियर काउंसलिंग कराई जाएगी। बल्कि कंप्यूटर के बेसिक स्किल जैसे-इंटरनेट, सोशल साइट्स, ई-मेल, एमएस ऑफिस के साथ कम्यूनिकेशन लीडरशिप, इंटरव्यू, ग्रुप प्रजेंटेशन, टीम वर्क, पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स डेवलपमेंट शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट हो चुकी है। क्लासेज सुबह 8.45 से शाम 5.30 बजे तक चलेंगे। जिसमें कॅरियर एक्सपर्ट एंड स्टूडेंट्स रिलेशनशिप मैनेजर स्वाती सिंह, विनीत कुमार सिंह व पीयूष गुप्ता स्टूडेंट्स को उनके च्वॉइस के हिसाब से जॉब से संबंधित ढेर सारी जानकारियां भी देंगे।