RANCHI (22 Sep): नवरात्रि का उत्साह है। दशहरे की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि सितंबर के आखिरी में चार छुट्टियां लगातार आ रही हैं। ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिनके काम का बैंकों से सीधा संबंध है। इन छुट्टियों से पहले ही आप अपने बैंक वाला काम निपटा लें.

29 सितंबर से 2 अक्टूबर

इस त्योहारी सीजन में बैंक लगातार चार दिन छुट्टी पर रह सकते हैं। ख्9 सितंबर शुक्रवार को नवमी और फ्0 सितंबर शनिवार को दशहरा है। इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं, एक अक्टूबर को रविवार है और दो अक्टूबर को गांधी जयंती की भी छुट्टी रहेगी। इस तरह लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ख्9 सितंबर तक अपने काम बैंक से निपटा लें। वहीं, ख्फ् सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है और ख्ब् सितंबर को रविवार। इन दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे। लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। हालांकि बैंक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि ऐसी कोई समस्या नहीं होगी, एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था की जाएगी।

जानिए, कब बंद रहेंगे बैंक

डेट छुट्टी

ख्फ् सितंबर फोर्थ सटरडे

ख्ब् सितंबर संडे

ख्9 सितंबर नवमी

फ्0 सितंबर दशमी

क् अक्टूबर संडे

ख् अक्टूबर गांधी जयंती