- शासन से अनुमति मिलते ही लागू होगी व्यवस्था

- बाकी सभी वार्ड में सफाई के लिए सीएलसी देगी कर्मचारी

GORAKHPUR: महानगर में सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर एक बार फिर नया प्रयोग होने जा रहा है। नगर निगम के 70 में से 12 वार्डो में सफाई की जिम्मेदारी अब नगर निगम के रेग्युलर कर्मियों को दी गई है। 12 वार्डो का चयन कर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शासन को सूची दे दी थी। चयनित वार्डो में 447 स्थाई सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। वार्डवार अधिकतम 47 और न्यूनतम 31 सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। शहर के अलीनगर में 35, जाफरा बाजार में 35, दिलेजाकपुर में 40, दीवान बाजार में 37, मिर्जापुर में 36, ईस्माइलपुर में 35, मुफ्तीपुर में 37, बसंतपुर में 46, हांसूपुर में 35, महेवा में 33, अलहदादपुर में 55 और रायगंज में 31 सफाई कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वर्तमान में नगर निगम के नियमित सफाई कर्मियों को सभी वार्डो में तैनात किया गया है। अन्य सफाई कर्मियों की सप्लाई सीएलसी द्वारा की जा रही है।

-------------

पार्षद पुत्रों का परिचय पत्र कैंसिल

भाजपा पार्षद रामभुआल कुशवाहा के दोनों पुत्रों अभिषेक कुशवाहा और अंकित कुशवाहा द्वारा लिखित अनुरोध किए जाने के बाद अपर नगर आयुक्त ने पीओ डूडा को पथ विक्रेता परिचय पत्र कैंसिल करने का आदेश दिया है। पार्षद के दोनों पुत्रों को गत दिनों ट्रांसपोर्टनगर में आयोजित समारोह में परिचय पत्र दिया गया था। पार्षद पुत्रों ने अनुरोध पत्र में लिखा है कि जानकारी न होने के कारण उन्होंने पटरी व्यवसायी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि जिन्हें यह परिचय पत्र दिया गया है, उनको पटरी व्यवसाय के लिए दो गुणे दो मीटर आकार की जगह उपलब्ध करा‌ई्र जाएगी। अभी 430 पटरी व्यवसायियों को परिचय पत्र जारी किया गया है। टीपी नगर के पास ही इन्हें जगह उपलब्ध कराई जाएगी।