नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच सभी नियमित यात्री (रेगुलर ट्रेन) और उपनगरीय ट्रेन (सबअर्बन ट्रेन) को लेकर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नियमित यात्री और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं अगली नोटिस तक निलंबित रहेंगी। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस फैसले के तहत स्पेशल ट्रेनों ो नहीं रोका जा रहा है।

जरूरत पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती

वर्तमान में चलने वाली 230 विशेष रेलगाड़ियां संचालित होती रहेंगी। भारतीय रेलवे ने एक प्रेस नोट में कहा कि वर्तमान में मुंबई में राज्य सरकार की आवश्यकता के आधार पर सीमित संख्या में चलाई जा रही स्थानीय ट्रेनें भी चलती रहेंगी। इसमें कहा गया है कि विशेष ट्रेनों की नियमितता पर नजर रखी जा रही है। आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

सभी ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक निलंबित हुईं थी

ता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया था। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 22,68,675 हो गई है। वहीं कोराेना वायरस से मृतकों की संख्या भी 45 हजार पार हो गई है।

National News inextlive from India News Desk