मुंबई (ब्यूरो)। करीब दस साल के बाद इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का आयोजन फिर बैंकाक में होगा। इस बार का खास आकर्षण रेखा होंगी। लंबे अंतराल के बाद रेखा किसी अवार्ड समारोह में परफार्म करती दिखेंगी। हालांकि वह किस गाने पर परफार्म करेंगी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

उनके अलावा बॉबी देयोल भी करीब सात साल बाद आईफा में शिरकत करेंगे। वह अपने पुराने फिल्मी हिट गानों के अलावा रेस 3 के गानों पर परफार्म करेंगे। 22 से 24 जून तक चलने वाले 19वें आईफा अवार्ड में इस बार रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरूण धवन, कृति सैनन, अर्जुन कपूर, यूलिया वंतूर समेत कई सितारे परफार्म करेंगे। वरूण का एक्ट खास होगा। 

कई एरियल एक्ट भी देखने को मिलेंगे
उनके मुताबिक इस बार परफामर्ेंस को लेकर तकनीक का उपयोग बढ़ा है। वहां पर कई एरियल एक्ट भी देखने को मिलेंगे। उनकी एंट्री बड़ी सी नाव पर होगी। अवार्ड समारोह को करण जौहर और रितेश देखमुख होस्ट करेंगे। आयुष्मान खुराना आईफा रॉक्स को होस्ट करेंगे। वह तीसरी मर्तबा आईफा अवार्ड की इस श्रेणी के होस्ट बने हैं। 

अनुपम खेर का होगा सम्मान
भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनुपम खेर को सम्मानित किया जाएगा। अनुपम ने अपने तीन दशक के करियर में विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

 

मुंबई (ब्यूरो)। करीब दस साल के बाद इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का आयोजन फिर बैंकाक में होगा। इस बार का खास आकर्षण रेखा होंगी। लंबे अंतराल के बाद रेखा किसी अवार्ड समारोह में परफार्म करती दिखेंगी। हालांकि वह किस गाने पर परफार्म करेंगी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

उनके अलावा बॉबी देयोल भी करीब सात साल बाद आईफा में शिरकत करेंगे। वह अपने पुराने फिल्मी हिट गानों के अलावा रेस 3 के गानों पर परफार्म करेंगे। 22 से 24 जून तक चलने वाले 19वें आईफा अवार्ड में इस बार रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरूण धवन, कृति सैनन, अर्जुन कपूर, यूलिया वंतूर समेत कई सितारे परफार्म करेंगे। वरूण का एक्ट खास होगा। 

कई एरियल एक्ट भी देखने को मिलेंगे

इस बार आईफा में दिखेगा रेखा का जलवा,वरुण धवन की एंट्री होगी खास

उनके मुताबिक इस बार परफामर्ेंस को लेकर तकनीक का उपयोग बढ़ा है। वहां पर कई एरियल एक्ट भी देखने को मिलेंगे। उनकी एंट्री बड़ी सी नाव पर होगी। अवार्ड समारोह को करण जौहर और रितेश देखमुख होस्ट करेंगे। आयुष्मान खुराना आईफा रॉक्स को होस्ट करेंगे। वह तीसरी मर्तबा आईफा अवार्ड की इस श्रेणी के होस्ट बने हैं। 

अनुपम खेर का होगा सम्मान

इस बार आईफा में दिखेगा रेखा का जलवा,वरुण धवन की एंट्री होगी खास

भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनुपम खेर को सम्मानित किया जाएगा। अनुपम ने अपने तीन दशक के करियर में विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

 

कटरीना का यह अवार्ड वीडियो देखकर कसम से हॉरर फिल्म का सीन याद आ गया!

 देखें कहां पर की शाहिद ने दूल्हे की तरह की गधे की सवारी

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk