- लोगों ने की जरूरी सामानों की खरीदारी, दवा दुकानों में उमड़ी भीड़

- समीक्षा के बाद कफ्र्यू की अवधि बढ़ाने पर होगा विचार

लोहरदगा : तिरंगा यात्रा के दौरान विगत 23 जनवरी को पत्थरबाजी की घटना के बाद लोहरदगा में भड़की ¨हसा और बवाल के बाद जारी कफ्र्यू में सोमवार को पांचवें दिन दो घंटे की छूट दी गई। छूट दिन के 10.00 से 12.00 बजे तक रही। छूट की अवधि में एक जगह चार से अधिक लोगों के रहने की इजाजत नहीं थी। कफ्र्यू में छूट देने से पहले पुलिस-प्रशासन ने लोहरदगा की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। तय हुआ कि कफ्र्यू में ढील उस समय दी जाए, जब लोग अपनी आवश्यकता की चीजें भी खरीद सकें और विधि-व्यवस्था के नियंत्रण में कोई परेशानी भी न हो।

रिव्यू करेगा प्रशासन

कफ्र्यू में छूट देने के निर्णय के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में पहले प्रचार-प्रसार कराया गया। अब प्रशासन दो घंटे की छूट के दौरान शहर में रही स्थिति की समीक्षा करेगा। इसके बाद कफ्र्यू में छूट की अवधि बढ़ाए जाने पर विचार करेगा। इधर, कफ्र्यू में मिली दो घंटे की छूट के दौरान किराने और दवा की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। एहतियात के तौर पर सशस्त्र बल की टुकडि़यां भी चौकन्ना दिखी। इधर तिरंगा यात्रा के दौरान पिछले दिनों हुई पत्थरबाजी में घायल नीरज प्रजापति की रिम्स के ट्रामा सेंटर में सोमवार को मौत हो गई। नीरज को पहले रांची के ही ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिनों तक चली चिकित्सा के बाद ब्रेन हेमरेज व स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गई।