मुफ्त देख सकेंगे टेलीवि
रिलायंस जियो ने शुरुआत कॉलिंग, डाटा, रोमिंग, मैसेज सभी मुफ्त में दिए थे उसी तरह डीटूएच की भी सेवाएं शुरूआत में मुफ्त की सकती हैं। जियो डीटू च सेवा की दरें भी काफी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है। जियो डीटूएच का शुरुआती प्लान 49-55 रुपये जबकि सबसे महंगा प्लान 200 से 250 रुपये के बीच हो सकता है। सोशल मीडिया पर रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि छत पर लगी डीटूएच की छतरी में जियो लिखा हुआ है। सेट टॉप बॉक्स के साथ जियो का रिमोट भी दिखाई दे रहा है। 5 सितंबर 2016 से अपनी जियो सेवाओं को वेल्कम ऑफर लॉन्चिंग के बाद भी अपनी सभी सेवाओं को हर ग्राहक के लिए मुफ्त रखा।

जियो डीटूएच से बदल सकती है मार्केट
31 मार्च 2017 तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के अंतर्गत सभी सेवाएं फ्री हैं। जियो फ्री पीरियड को 30 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। जियो के आने के बाद से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के व्यवसाय में काफी फर्क पड़ा है। एक वक्त तक बाजार में एक ही दर पर अपने कॉलिंग-डाटा पैक बेचने वाली टॉप तीन कंपनियों को जियो से टक्कर लेने के लिए सस्ती और मुफ्त कॉलिंग-डाटा ऑफर लाकर अपने ग्राहकों को रोकने की नौबत आ गई है। कई कंपनियों को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा है। अब देखना ये होगा कि डीटूएच लॉन्च होने के बाद इंडियन यूजर को कैसे अट्रैक्ट करता है।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk