नई दिल्ली (पीटीआई)। रिलायंस जियो ने बुधवार को वाई-फाई सेवा पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की शुरुआत की, जो ग्राहकों को घर या कार्यालय में होने पर एलटीई से वाई-फाई-आधारित कॉलिंग में आसानी से स्विच करने की अनुमति देगा। कंपनी ने कहा कि Jio वाई-फाई कॉलिंग सेवा जो अधिकतर हैंडसेट पर काम करती है यूजर्स को वाई फाई पर वीडियो कॉल की अनुमति देगी। यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी। यह घोषणा प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के ऐसी ही सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू करने के एक महीने से भी कम समय बाद की गई है। Jio ने कहा कि यह पिछले कुछ महीनों से इस सेवा का परीक्षण कर रहा है, जिससे की लांच के समय हर ग्राहक को अच्‍छा अनुभव मिले। कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि Jio Wi-Fi- कॉलिंग के लिए ग्राहक किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। वॉयस और वीडियो कॉल आसानी से VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच हो सकेंगी जिससे कि एक बेहतर वॉयस/वीडियो-कॉलिंग अनुभव मिल सके।

Jio Happy New Year offer: 2020 रुपये में जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, अनलिमिटेड काॅलिंग के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा

उपभोक्ताओं का बढ़ रहा है आधार

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, 'इस समय, जब एक औसत Jio उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल का उपयोग करता है और उपभोक्ताओं का आधार बढ़ रहा है, Jio वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर Jio उपभोक्ता के वॉयस-कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाएगी, जो पहले से ही इंडिया का पहला ऑल VoLTE नेटवर्क होने के साथ इंडस्‍ट्री के लिए बेंचमार्क बन गया है।' बयान में कहा गया है कि Jio वाई-फाई कॉलिंग 7 से 16 जनवरी के बीच पूरे भारत में सक्रिय होगी।

Business News inextlive from Business News Desk