मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान 640.32 अंकों का उछाल के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 523.68 अंक या 1.53 प्रतिशत चढ़ कर 34,731.73 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 152.75 अंक या 1.51 प्रतिशत चढ़कर 10,244.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। शुक्रवार को कारोबार के दौरान इसके शेयरों में करीब 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बजाज फाइनेंस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल

सेंसेक्स की टाॅप गेनर लिस्ट में बजाज फाइनेंस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे नंबर पर रहे। भारी लिवाली से इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। रिलायंस के शेयरों में मुकेश अंबानी के बयान के बाद उछाल दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने पिछले दो महीनों के दौरान रिकाॅर्ड 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके साथ ही कंपनी कर्जमुक्त हो गई है। कंपनी के शेयर 1,759.50 रुपये पर बंद हुए।

विदेशी फंड के निवेश से घरेलू बाजार में तेजी को मिला सहारा

दूसरी ओर सेंसेक्स की टाॅप लूजर कंपनियों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी शामिल रहे। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कुछ खास शेयरों में लिवाली बढ़ने की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही ग्लोबल लेवल पर सकारात्मक रुख की वजह से भी बाजार को सहारा मिला। विदेशी फंड के बाजार में निवेश करने से भी बाजार में भरोसा कायम हुआ और तेजी दर्ज की गई।

Business News inextlive from Business News Desk