मुंबई (एएनआई)। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने रिलायंस के सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। नीता अंबानी ने रिलायंस कर्मचारियों को एक मेल भेजा है। इसमें उन्होंने रिलायंस के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ उनके पति / पत्नी, माता-पिता और बच्चों के लिए टीकाकरण का पूरा खर्च रिलायंस कंपनी वहन करेगी। उन्होंने आग्रह किया टीकाकरण योग्य कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं।

कर्मचारियों की सुरक्षा रिलायंस परिवार की जिम्मेदारी

ईमेल में रिलायंस इंडस्ट्रीज की नाॅन एक्जक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि अपने परिवार के स्वास्थ्य और खुशी को पोषित करना भी हमारी यानी कि रिलायंस परिवार की जिम्मेदारी है। आपके सबके समर्थन से ही हम जल्द ही महामारी को हरा पाएंगे। आप सब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। हम कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के अंतिम चरण में हैं। इस समय अत्यंत सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी सावधानी की जरूरत है। हम जीतेंगे।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया था वादा

इससे पहले बीते साल रिलायंस परिवार दिवस 2020 संदेश में, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने आश्वासन दिया था कि जैसे ही भारत में कोई भी स्वीकृत टीका उपलब्ध होगा, रिलायंस सभी कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के लिए जल्द टीकाकरण की योजना बनाएगा। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि कोरोना हरेगा, इंडिया जीतेगा। भारत सरकार ने बीते 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।

National News inextlive from India News Desk