- 23.40 रुपये में एफसीआई से मिलेगा गेहूं

-28 रुपये प्रति किग्रा आटा बेचेंगी फ्लोर मिले

-30 से 32 रुपये प्रति किग्रा मिलेगा कस्टमर को

- 300 टन पर-डे होती थी आटे सप्लाई

- 30 टन ही अब हो पा रही मिलो से आटे की सप्लाई

- 10 हजार कुंतल गेहूं एफसीआई देगा

-------------------

- किसानों को भी फसल की कटाई के लिए दी गई छूट

- तीन दिन बाद फ्लोर मिलो तक पहुंच जाएगा गेहूं का स्टॉक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज के बंद पड़े करीब आधा दर्जन फ्लोर मिल को चालू करने और सिटी में आटे की सप्लाई को बरकरार रखने के लिए डीएम बीसी गोस्वामी ने एफसीआई को 10 हजार कुंतल गेहूं देने का आदेश कर दिया है। लेकिन फ्लोर मिल तक गेहूं पहुंचने और मिल चालू होने के बाद आटे की सप्लाई एक बार फिर शुरू होने में फिलहाल दो-तीन दिन का समय लग सकता है। दरअसल रविवार के अंक में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आटे की समस्या को गंभीरता के साथ उठाया, जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एक्शन में आया। साथ ही डीएम ने खेत में तैयार गेहूं की फसल की कटाई के लिए भी किसानों को छूट दिए जाने का आदेश जारी किया।

गेहूं देने की शुरू हुई तैयारी

रविवार को डीएम का आदेश डिप्टी आरएमओ ऑफिस पहुंचा। जिसके बाद फ्लोर मिल मालिकों को गेहूं देने की तैयारी शुरू हो गई। लेकिन गेहूं तभी दिया जाएगा, जब फ्लोर मिल मालिक आवेदन करेंगे। गेहूं का पैसा जमा करेंगे। सोमवार से फ्लोर मिल मालिकों द्वारा पैसा जमा कराने और गेहूं लेने की प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। जिसके बाद दो-तीन दिन के अंदर फ्लोर मिल मालिकों तक भरपूर मात्रा में गेहूं पहुंच जाएगा। गेहूं पहुंचते ही आटे का स्टॉक शहर में आ जाएगा।

प्रमुख सचिव कृषि ने जिलाधिकारियों को दिया आदेश

- जायद फसल मूंग, मक्का, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, हरा चारा, सब्जी आदि की बुआई कर सकेंगे किसान

- उर्वरक, बीज के साथ ही कृषि रक्षा रसायन बिक्री की दुकाने खुलेंगी

- रबी फसल की कटाई भी कर सकते हैं किसान

- कम्बाइन हार्वेस्टर, उनके चालकों आने जाने पर नहीं होगी रोक

- किसानों के खेतों पर कटाई के लिए श्रमिकों को कार्य के लिए जाने की दी गई छूट

- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाने का आदेश

फ्लोर मिलों को गेहूं देने का आदेश रविवार को मिला है। अब फ्लोर मिल संचालक गेहूं के लिए अपनी रिक्वायरमेंट के साथ पैसा जमा करेंगे, तभी उन्हें एफसीआई गोदाम से गेहूं दिया जाएगा। एक-दो दिन बाद फ्लोर मिल मालिकों को गेहूं मिलने लगेगा।

विपिन कुमार

डिप्टी आरएमओ

प्रयागराज