jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: स्टील सिटी में रविवार को तेज धूप, गर्मी और उमस के चलते लोग बेहाल रहे. शाम को बादल आने से गरज के साथ हुई छिटपुट बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली वहीं रात में तापमान बढ़ने से लोग बेहाल रहे. पूरे दिन पूरे दिन हुई तेज धूप और तपिश ने लोगों को झुलसा वहीं शाम को बारिश होने से लोगों के चेहरे खिले रहे. केरल में मानसून की दस्तक के बाद शहर वासी शहर में मानसून आने का इंतजार कर रहे है. शहर में 10 जून तक मानसून आ जाता है लेकिन इस बार केरल के तट पर एक सप्ताह लेट मानसून आने से शहर में भी मानसून लेट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना सही साबित हुई शाम छह बजे गरज के साथ बारिश होने से लोगों के चेहरे खिले रहे. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्री मानसून की बारिश से गर्मी से टेंपरेरी राहत मिलने की उम्मीद है. मानसून आने तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के तहत आने वाले पांच दिनों तक शहर के मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने की संभावना है. रविवार को दिन का तापमान 42.0 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.