अल्मोड़ा में मंगलवार को रैली, गैरसैंण मुद्दे को भी गरमाएगी बीजेपी।

-13 नवंबर को भी दून आए थे अमित शाह, की थी परिवर्तन रैली।

-गैरसैंण में 24 को केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के आने की है सूचना।

DEHRADUN: सत्ता परिवर्तन के लिए बेताब बीजेपी एक बार फिर से चुनावी माहौल गरमाने में जुट गई है। परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी महीने की क्फ् तारीख को दून में शाह ने रैली की थी। अब मंगलवार को अल्मोड़ा में शाह पहुंच रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से उत्साह चरम पर है।

गैरसैंण को नए सिरे से गरमाएगी पार्टी

-बीजेपी गैरसैंण के मसले को नए सिरे से गरमाने की तैयारी में है। ख्ब् नवंबर को केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के गैरसैंण पहुंचने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.गैरसैंण सत्र हाल ही निबटा है। बीजेपी विधायक इस सत्र से ज्यादातर गैरमौजूद ही रहे थे। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को भगोड़ा कहना शुरू किया है। बीजेपी की कोशिश है कि वह राज्य सरकार को इस बात पर घेरे की सत्र के दौरान गैरसैंण राजधानी का ऐलान नहीं किया गया है। जिला तक नहीं बनाया गया है।

------------

-बीजेपी की परिवर्तन रैली को व्यापक सफलता मिल रही है। लोग हरीश रावत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान है और इसे उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं। परिवर्तन रैली से बीजेपी के समर्थन में माहौल तैयार हो गया है।

-विनय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी।